Jabalpur News: सदर मेनरोड में तेज धमाके साथ फटा सिलेंडर, बेल्डिंग सेंटर में हुआ हादसा

Jabalpur News: Cylinder exploded with a loud bang in Sadar Main Road, accident happened in welding center

Jabalpur News: सदर मेनरोड में तेज धमाके साथ फटा सिलेंडर, बेल्डिंग सेंटर में हुआ हादसा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर मेनरोड में आज सुबह बेल्डिंग सेंटर में तेज धमाका के साथ सिलेंडर फटने से हडकंप मच गया। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी तेज थी कि आसपास के दुकान संचालक सहित राहगीर भी सहम गए थे। हालाकी इस हादसें में कोई भी हताहत तो नहीं हुआ,लेकिन सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित नजर आए।

 बताया जाता है कि सदर मेनरोड स्थित इस्माइल बेल्डिंग सेंटर में सुबह करीब 11.40 बजे लोगो ने तेज धमाके का सुना। धमाके साथ ही पूरे बेल्डिंग सेंटर में सफेद रंग का कैमिकल फैला हुआ नजर आया। वहीं बेल्डिंग सेंटर की छत में लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया था। धमाके की दहशत से बाहर आते हुए जब देखा गया तो पाया गया कि सेंटर में रखा गैस सिलेंडर में धमाका हुआ था। वो तो गनीमत यह रही कि टीन शेड होने के चलते धमाके से बिल्डिंग को कोई क्षति नहीं पहुंची,अगर कांक्रीट छत होती तो पूरी दुकान ही धराशाही हो जाती।